Why “Chanakya”?
Arya Chanakya: Perhaps the pioneering prime bureaucrat- scholar. The thinker who realized the dangers of foreign invasion. Chanakya Mandal Pariwar has tried to awaken a corrupt exploitative, anti-people and inefficient regime. When the power-drunk corrupt regime refused to wake up, he sacrificed his career, went into wilderness organized and inspired the young generation from the commonest of the common strata of society.
He affected the political revolution which unified India and repulsed the foreign invasion. Having achieved all this he renounced all positions of power and wrote the eternal treatise ‘Artha Shastra’.
सामान्य अध्ययन / GENERAL STUDIES
प्रश्न – पत्र IV / Paper IV
समय: तीन घंटे
अधिकतम अंक: 250
Time Allowed: Three Hours
Maximum Marks: 250
प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश / Specific Instructions for the Question Paper
कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
इसमें बारह प्रश्न हैं, जो दो खण्डों में विभाजित हैं तथा हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में छपे हुए हैं। सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
प्रश्न के लिए नियत अंक उसके सामने दिए गए हैं।
उत्तर उसी माध्यम में लिखे जाने चाहिए जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए।
अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे।
प्रश्नों में दी गई शब्द सीमा का पालन करें।
प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में कोई भी खाली छोड़ा गया पृष्ठ या पृष्ठ का भाग पूर्णतः काट दिया जाए।
खण्ड A / SECTION A
1. (a) प्रशासनिक तर्कसंगत निर्णय लेने के लिए इनपुट के एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का अनुप्रयोग एक बहस का मुद्दा है। नैतिक दृष्टिकोण से इस कथन का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
(उत्तर: 150 शब्दों में)
The application of Artificial Intelligence as a dependable source of input for administrative rational decision-making is a debatable issue. Critically examine the statement from the ethical point of view.
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
(b) “नैतिकता में कई प्रमुख आयाम शामिल हैं जो व्यक्तियों और संगठनों को नैतिक रूप से ज़िम्मेदार व्यवहार की दिशा में मार्गदर्शन करने में महत्त्वपूर्ण हैं।” मानवीय कार्यों को प्रभावित करने वाले नैतिकता के प्रमुख आयामों की व्याख्या कीजिए। चर्चा कीजिए कि ये आयाम पेशेवर संदर्भ में नैतिक निर्णय लेने को कैसे आकार देते हैं।
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“Ethics encompasses several key dimensions that are crucial in guiding individuals and organizations towards morally responsible behavior.” Explain the key dimensions of ethics that influence human actions. Discuss how these dimensions shape ethical decision-making in the professional context.
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
2. (a) “शांति के बारे में केवल बात करना ही पर्याप्त नहीं है, इस पर विश्वास करना चाहिए; और केवल विश्वास करना ही पर्याप्त नहीं है, इस पर कार्य करना चाहिए।” वर्तमान संदर्भ में, विकसित देशों के प्रमुख हथियार उद्योग, दुनिया भर में अपने स्वार्थ के लिए कई युद्धों की निरंतरता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। आज के अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में निरंतर चल रहे संघर्षों को रोकने के लिए शक्तिशाली राष्ट्रों के नैतिक विचार क्या हैं?
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“It is not enough to talk about peace, one must believe in it; and it is not enough to believe in it, one must act upon it.” In the present context, the major weapon industries of developed nations are adversely influencing the continuation of a number of wars for their own self-interest, all around the world. What are the ethical considerations of powerful nations in today’s international arena to stop the continuation of ongoing conflicts?
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
(b) ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन विकास के नाम पर मानव के लालच का परिणाम है जो इस बात की ओर संकेत करता है कि मानव सहित सभी जीवों का विलुप्त होना पृथ्वी पर जीवन की समाप्ति की ओर अग्रसर है। जीवन की रक्षा के लिए और समाज तथा पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए आप इसे कैसे समाप्त करेंगे?
(उत्तर: 150 शब्दों में)
Global warming and climate change are the outcomes of human greed in the name of development, indicating the direction in which extinction of organisms including human beings is heading towards loss of life on Earth. How do you put an end to this to protect life and bring equilibrium between society and the environment?
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
महान विचारकों के तीन उद्धरण नीचे दिए गए हैं। वर्तमान संदर्भ में, प्रत्येक उद्धरण आपको क्या संप्रेषित करता है?
3. (a) “दूसरों से जो भी अच्छा है, उसे सीखो, लेकिन उसे अपने अन्दर लाओ, और अपने तरीके से उसे आत्मसात करो, दूसरों जैसा मत बनो।” – स्वामी विवेकानंद
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“Learn everything that is good from others, but bring it in, and in your own way absorb it; do not become others.” – Swami Vivekananda
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
(b) “शक्ति के अभाव में विश्वास का कोई लाभ नहीं है। किसी भी महान कार्य को पूरा करने के लिए विश्वास और शक्ति दोनों आवश्यक हैं।” – सरदार पटेल
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“Faith is of no avail in the absence of strength. Faith and strength, both are essential to accomplish any great work.” – Sardar Patel
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
(c) “कानून के अनुसार, यदि मनुष्य दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन करता है तो वह दोषी है। नैतिकता के अनुसार, यदि वह केवल ऐसा करने के बारे में सोचता है तो वह दोषी है।” – इमैनुएल कांट
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“In law, a man is guilty when he violates the rights of others. In ethics, he is guilty if he only thinks of doing so.” – Immanuel Kant
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
4. (a) “न्यायपूर्ण और अन्यायपूर्ण की अवधारणा प्रासंगिक है। एक साल पहले जो न्यायपूर्ण था, आज के संदर्भ में वह अन्यायपूर्ण हो सकता है। न्याय-हत्या को रोकने के लिए बदलते संदर्भ पर लगातार नज़र रखी जानी चाहिए।” उपर्युक्त कथन का समुचित उदाहरणों सहित परीक्षण कीजिए।
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“The concept of Just and Unjust is contextual. What was just a year back, may turn out to be unjust in today’s context. Changing context should be constantly under scrutiny to prevent miscarriage of justice.” Examine the above statement with suitable examples.
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
(b) “मामले के सार को नज़रअंदाज़ करके रूप के प्रति अविवेकी आसक्ति का परिणाम अन्याय होता है। एक समझदार सिविल सेवक वह है जो ऐसी शाब्दिकता को नज़रअंदाज़ करता है और सच्चे इरादे से काम करता है।” उपर्युक्त कथन का समुचित उदाहरणों सहित परीक्षण कीजिए।
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“Mindless addiction to Form, ignoring the Substance of the matter, results in rendering of injustice. A perceptive civil servant is one who ignores such literalness and carries out true intent.” Examine the above statement with suitable illustrations.
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
5. (a) ‘आचार संहिता’ और ‘नैतिक संहिता’ लोक प्रशासन में मार्गदर्शन के स्रोत हैं। आचार संहिता पहले से ही क्रियान्वित है जबकि नैतिक संहिता अभी तक लागू होना बाकी है। शासन में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक उपयुक्त आदर्श नैतिक संहिता का सुझाव दीजिए।
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“The ‘Code of Conduct’ and ‘Code of Ethics’ are the sources of guidance in public administration. There is a code of conduct already in operation, whereas a code of ethics is not yet put in place. Suggest a suitable model for code of ethics to maintain integrity, probity, and transparency in governance.”
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
(b) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की आत्मा भारतीय संस्कृति और लोकाचार पर आधारित न्याय, समानता और निष्पक्षता है। वर्तमान न्यायिक प्रणाली में दंड के सिद्धांत से न्याय की ओर बड़े बदलाव के आलोक में इस पर चर्चा कीजिए।
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“The soul of the new law, Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS), is Justice, Equality, and Impartiality based on Indian culture and ethos. Discuss this in light of the major shift from a doctrine of punishment to justice in the present judicial system.”
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
6. (a) “भारतीय संस्कृति और मूल्य प्रणाली में लैंगिक अस्मिता के बावजूद समान अवसर प्रदान किए गए हैं। पिछले कुछ वर्षों से सार्वजनिक सेवाओं में महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।” लोक सेवकों के सामने आने वाली लैंगिक विशिष्ट चुनौतियों का परीक्षण कीजिए और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में उनकी दक्षता बढ़ाने और ईमानदारी के उच्च मानक को बनाए रखने के लिए उपयुक्त उपाय सुझाइए।
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“In Indian culture and value system, an equal opportunity has been provided irrespective of gender identity. The number of women in public service has been steadily increasing over the years.” Examine the gender-specific challenges faced by female public servants and suggest suitable measures to increase their efficiency in discharging their duties and maintaining high standards of probity.
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
(b) मिशन कर्मयोगी का लक्ष्य नागरिकों की सेवा करने की कुशलता सुनिश्चित करना और बदले में खुद का विकास करने के लिए आचरण और व्यवहार का एक बहुत ही उच्च मानक बनाए रखना है। यह योजना कैसे सिविल सेवकों को उत्पादक दक्षता बढ़ाने और जमीनी स्तर पर सेवाएँ प्रदान करने में सशक्त बनाएगी?
(उत्तर: 150 शब्दों में)
“Mission Karmayogi is aiming for maintaining a very high standard of conduct and behaviour to ensure efficiency for serving citizens and in turn developing oneself. How will this scheme empower the civil servants in enhancing productive efficiency and delivering services at the grassroots level?”
(Answer in 150 words)
(10 Marks)
खण्ड B / SECTION B
7. (a) एबीसी इनकॉर्पोरेटेड नाम की एक तकनीकी कंपनी, जो तीसरी दुनिया में स्थित है और संसार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। आप इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और बहुसंख्यक शेयरधारक हैं। तेजी से हो रहे तकनीकी सुधारों ने पर्यावरणीय पदचिह्न के बारे में चिंता बढ़ाई है। कंपनी के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 48% की वृद्धि हुई है। इस मामले में उत्पन्न चुनौतियों पर आपकी तत्काल प्रतिक्रिया क्या है?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“ABC Incorporated, a technological company located in the Third World, is the second-largest company globally. You are the Chief Executive Officer and majority shareholder of the company. Technological improvements have raised concerns regarding the company’s environmental footprint, with a 48% increase in greenhouse gas emissions. What is your immediate response to the challenges posed?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(b) उपर्युक्त मामले में शामिल नैतिक मुद्दों पर चर्चा कीजिए।
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“Discuss the ethical issues involved in the above case.”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(c) आपकी कंपनी को तकनीकी दिग्गजों द्वारा दंडित किए जाने के लिए चिह्नित किया गया है। इसकी आवश्यकता को समझाने के लिए आप क्या तार्किक और नैतिक तर्क देंगे?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“Your company has been identified to be penalized by technological giants. What logical and ethical arguments will you put forth to explain its necessity?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(d) एक विवेकशील व्यक्ति होने के नाते, आप AI नवाचार और पर्यावरणीय पदचिह्न के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए क्या उपाय अपनाएँगे?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“As a conscientious individual, what measures would you adopt to maintain balance between AI innovation and environmental footprint?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
8. (a) रमण एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें हाल ही में एक राज्य के डीजी के रूप में नियुक्त किया गया है। राज्य में बेरोजगारी और युवाओं के आतंकी संगठनों द्वारा भर्ती के संदर्भ में उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए रमण के पास क्या विकल्प उपलब्ध हैं?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“Raman, a senior IPS officer, has recently been appointed as the D.G. of a state. In the context of the rising unemployment and the recruitment of youth by terrorist organizations in the state, what options are available to Raman to tackle the situation?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(b) मौजूदा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए क्या उपाय सुझाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी संगठन राज्य में घुसपैठ न कर सकें?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“What measures would you suggest for strengthening the existing system to ensure that terrorist groups do not succeed in penetrating the state?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(c) खुफिया जानकारी एकत्र करने की प्रणाली को बढ़ाने के लिए पुलिस बल के लिए आप क्या कार्ययोजना सुझाएंगे?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“What action plan would you advise for enhancing the intelligence-gathering mechanism of the police force?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
9. (a) रोहित एक विशेष ऑपरेशन के एसपी हैं, जिनके जिले में नक्सली गतिविधियाँ चल रही हैं। तलाशी अभियान के दौरान, आदिवासी महिलाओं द्वारा घेराव किया जाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए रोहित के पास कौन-से विकल्प हैं?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“Rohit is the SP (Special Operations) in a district affected by Naxalite activities. During a search operation, the team is surrounded by tribal women. What are the options available to Rohit to handle this situation?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(b) रोहित को किन नैतिक दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“What ethical dilemmas is Rohit facing?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(c) आपके अनुसार रोहित के लिए कौन-सा विकल्प अपनाना अधिक उपयुक्त होगा और क्यों?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“Which of the options do you think would be more appropriate for Rohit to adopt and why?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(d) महिला प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस द्वारा क्या अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“What extra precautionary measures should be taken by the police in dealing with women protesters?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
10. (a) स्नेहा एक वरिष्ठ प्रबंधक हैं जो एक बड़े प्रतिष्ठित अस्पताल श्रृंखला के लिए काम करती हैं। वह एक नए सुपर स्पेशियलिटी सेंटर की प्रभारी हैं। अस्पताल में उपकरणों की खरीद के लिए उनके भाई द्वारा निविदा भेजी गई है। स्नेहा को क्या करना चाहिए?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“Sneha is a Senior Manager working for a big reputed hospital chain. She is in charge of a new super-specialty center, and her brother has submitted a tender for the procurement of equipment. What should Sneha do?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(b) वह जो करना चाहती हैं उसे कैसे उचित सिद्ध करेंगी?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“How will Sneha justify what she chooses to do?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(c) इस मामले में, चिकित्सा नैतिकता व्यक्तिगत हितों से कैसे जुड़ी है?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“In this case, how is medical ethics compromised with vested personal interests?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
11. (a) इस वर्ष असाधारण रूप से भीषण गर्मी के कारण, जिले को पानी की घोर कमी का सामना करना पड़ रहा है। जिला कलेक्टर के लिए उपलब्ध सभी विकल्पों पर चर्चा कीजिए।
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“This year, due to extreme heat, the district is facing severe water shortages. Discuss all the options available to the District Collector to address the situation.”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(b) हितधारकों के परस्पर अनुकूल हितों को ध्यान में रखते हुए कौन-सी उचित कार्रवाइयाँ की जा सकती हैं?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“What suitable actions can be taken considering the mutually compatible interests of the stakeholders?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(c) जिला कलेक्टर के लिए संभावित प्रशासनिक और नैतिक दुविधाएँ क्या हैं?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“What are the potential administrative and ethical dilemmas for the District Collector?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
12. (a) डॉ. श्रीनिवासन एक वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं जो एक प्रतिष्ठित जैव प्रौद्योगिकी कंपनी में काम कर रहे हैं। उनकी टीम एक नई दवा पर काम कर रही है, लेकिन कुछ सदस्य परीक्षण में शॉर्टकट अपनाने का सुझाव दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में डॉ. श्रीनिवासन को क्या करना चाहिए?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“Dr. Srinivasan is a senior scientist working at a reputed biotechnology company. His team is working on a new drug, but some members are suggesting shortcuts in trials. What should Dr. Srinivasan do in such a situation?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(b) इसमें शामिल नैतिक प्रश्नों के प्रकाश में अपने विकल्पों और परिणामों का परीक्षण कीजिए।
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“Examine the options and consequences in light of the ethical questions involved.”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)
(c) ऐसे परिदृश्य में, डेटा नैतिकता और औषधि नैतिकता किस प्रकार मानवता को बचा सकती हैं?
(उत्तर: 250 शब्दों में)
“In such a scenario, how can data ethics and drug ethics save humanity at large?”
(Answer in 250 words)
(20 Marks)