bg_image

Economy - II Paper

खण्ड ‘A’ / Section A

1.

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दिजिए :
Answer the following questions in about 150 words each :

(a) उन कारकों की रूपरेखा प्रस्तुत किजिए जिनके कारण भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान हस्तशिल्प का ऱ्हास हुआ ।
Online the factors that caused decline of handicrafts during British rule in India.

10

(b) भारत में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विशेषताओं की विवेचना किजिए तथा इसके कार्यान्वयन में आने वाली बाधाओं का उल्लेख किजिए।
Discuss the features of targeted Public Distribution System in India and point out the obstacles in its implementation.

10

(c) भारतीय आर्थिक आयोजन में सी.एन. वकील के योगदान को चिन्हीत किजिए।
Point out the contribution of C. N. Vakil to Indian Economic Planning.

10

(d) 73 वे तथा 74 वें संवैधानिक संशोधन द्वारा महिला सशक्तीकरण पर पडने वाले प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष प्रभावों का वर्णन किजिए।
Describe the direct and indirect effects on women empowerment through 73rd and 74th Constitutional amendments.

10

(e) ब्रिटिश भारत की अवधी में, भू-धारण प्रणाली का भारतीय कृषि पर प्रभाव का परीक्षण किजिए।
Examine the impact of land tenure system during British India on Indian agriculture.

10

50

2.

(a) विगत पांच दशकों में राष्ट्रीय आय की प्रवृत्ती तथा इसकी क्षेत्रीय संरचना की प्रमुख विशेषताओं को चिन्हांकीत किजिए।
Highlight the major features of National Income trend and its sectoral composition during the last five decades.

20

(b) उन कारकों को संक्षेप में बताइये जिनके फलस्वरूप देश में भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई।
Describe in brief the factors that led to the establishment of Reserve Bank of India (RBI) in the country.

15

(c) विवेचना किजिए की किस प्रकार हरित क्रान्ति ने भारत में देयज फसलों को प्रभावित किया है। उत्पादकता में सुधार हेतु, सरकार द्वारा बाद के वर्षों में कौन से उपाय शुरू किए गये हैं ?
Discuss, how the green revolution has affected the indigenous crops in India ? What measures have been initiated by the Government in the later yesrs to improve the productivity ?

15

50

3.

(a) क्या आपको लगता है की बहुआयामी गरिबी सूचकांक (एम पी आई) गरीबी के माप का श्रेष्ठतर माप है ? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दिजिए। एम पी आई के सन्दर्भ में, भारत की क्या स्थिती है ?
Do you think that Multi Dimensional Poverty Index (MPI) is a better measure of poverty ? Give reasons in support of your answer. What is the position of India in respect of MPI ?

20

(b) स्वतंत्रतापूर्व भारत में जूट उद्योग के विकास की विवेचना किजिए। इस उद्योग द्वारा सामना की जाने वाली प्रमुख समस्यायें क्या थीं ?
Discuss the development of Jute industry during pre-independent India. What were the main problems faced by this industry ?

15

(c) ‘लघु तथा कुटीर उद्योग देशज उद्यमिता को बढावा देते है’। भारत के सन्दर्भ में, इस कथन पर टिप्पणी किजिए।
‘The small and cottage industries promote indigenous entrepreneurship.’ Comment on the statement with respect to India.

15

50

4.

(a) क्या आप इस मत से सहमत है की भारत में आर्थिक विकास हेतु निजी क्षेत्र एक प्रमुख चालक है ? अपने उत्तर के पक्ष में कारण दिजिए।
Do you subscribe to the view that private sector is a key driver to economic development of India ? Give reasons in support of your answer.

20

(b) उदारीकरण की अवधी मे, आर्थिक संवृद्धी ने भारत में आय के वितरण में गिरावट पैदा की है। इस कथन की समिक्षा किजिए।
Do you subscribe to the view that private sector is a key driver to economic development of India ? Give reasons in support of your answer.

15

(c) भारत में कृषि क्षेत्र में ऊर्जा तथा सिंचाई हेतु सहायकी की निरन्तरता को बनाए रखने की औचित्य का परिक्षण किजिए।
Discuss the rationale for continuance of power and irrigation subsidy in the agriculture sector in India.

15

50

खण्ड ‘B’ / Section B

5.

 

निम्नलिखित पर लगभग 150 शब्दों (प्रत्येक) में टिप्पणियां लिखिए :
Write notes on the following in about 150 words each :

(a) आपके मत में, क्या भारत का विकास आयोजन केन्द्रीकृत आयोजन से सांकेतिक आयोजन, तत्पश्चात्‌ बाजार-आधारीत विकास की ओर संक्रमण है ? स्पष्ट किजिए।
Do you think that India development planning is a transition from centralized planning to indicative planning and subsequently to market based development ? Explain.

10

(b) विश्व व्यापार संगठन के प्रावधानों के कारण, भारतीय कृषि पर पडने वाले प्रभावों की संभावनाओं तथा चुनौतियों की विवेचना किजिए।
Discuss the prospects and challenges faced by Indian Agriculture due to World Trade Organisation (WTO) provisions.

10

(c) भारत में महामारी की अवधि में ग्रामीण मजदूरी-दरों में धीमी वृद्धी के कारण, आर्थिक पुनरुत्थान की चुनौतियों का विश्लेषण किजिए।
Analyse the challenges for economic recovery in India posed by sluggish growth in rural wage rates during the pandemic period.

10

(d) क्या आपको लगता है की विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का प्रवाह भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सदैव अच्छा होगा ? आलोचनात्मक विश्लेषण किजिए।
Do you think that flow of Foreign Direct Investment (FDI) would always be good for the growth of Indian economy ? Critically analyse.

10

(e) हाल के वर्षों में, भारत में और अधिक सार्वजनिक व्यय करने की वांछनीयता की विवेचना किजिए।
Discuss the desirability of increased public expenditure in India in recent years.

10

50

6.

(a) विनिमय दर प्रबन्धन का उद्देश क्या है ? आपके विचार में, क्या विनिमय दर प्रबन्धन की वर्तमान व्यवस्था, भारत में पर्याप्त विदेशी विनिमय भण्डार बनाये रखने में संतोषप्रद है ? विवेचना किजिए।
What is the objective of exchange rate management ? Do you think that the present regime of exchange rate management has been satisfactory in terms of building adequate foreign exchange reserves in India ? Discuss.

20

(b) कौशल विकास और उद्यमिता पर राष्ट्रीय नीति 2015 की प्रमुख विशेषताओं को चिन्हांकित किजिए।
Highlight the main features of National Policy for Skill Development and Entrepreneurship 2015.

15

(c) सेवा में व्यापार पर सामान्य समझौता (गैट्‌स) का प्रमुख उद्देश्य क्या है ? इसके अन्तर्गत कौन सी सेवायें आच्छादीत है ? उन तरीकों का उल्लेख किजिए जिनके अन्तर्गत सेबाओं की आपूर्ति की जाती है।
What is the main purpose of General Agreement on Trade in Services (GATS) ? What are the services covered under it ? State the modes under which the services are supplied.

15

50

7.

(a) वर्ष 1970 के बाद से, भारत में विभिन्न गरीबी निवारण कार्यक्रमों की आलोचनात्मक समिक्षा किजिए।
Critically examine the various poverty alleviation programmes in India since 1970’s.

20

(b) चालू खाता परिवर्तनीयता तथा पूंजी खाता परिवर्तनीयता में भेद किजिए। तारापोर समिती-I द्वारा पूंजी खाता परिवर्तनीयता को अपनाने के लिए किन पूर्व-शर्तों की अनुशंसा की गई थी ?
Differentiate between Current Account convertibility and Capital Account convertibility. What were the pre-conditions recommended by Tarapore Committee-I for adopting Capital Account convertibility.

15

(c) मौद्रिक नीति 2022 की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन किजिए। इस नीति के उद्देश्य पूर्ववर्ती मौद्रिक नीति से किस सीमा तक भिन्न हैं ?
Describe the main features of Monetary Policy, 2022. How far the objectives of this policy differ from the previous monetary policy ?

15

50

8.

 

(a) निजीकरण की विभिन्न विधियां कौन सी है ? भारत में विनिवेश हेतु सरकार द्वारा अपनायी गई विधियों का उल्लेख किजिए। भारत में विनिवेश से प्राप्तियों पर टिप्पणी किजिए।
What are the various methods of privatization ? Point out the methods adopted by the government for disinvestment in India. Comment on the proceeds from disinvestment in India.

20

(b) विदेशी व्यापार नीति 2021-26 से हमारी क्या प्रत्याशायें हैं ? अपने उत्तर को स्पष्ट किजिए।
What are the expectations from Foreign Trade Policy 2021-26 ? Elucidate your answer.

15

(c) राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्धन (एफ आर बी एम) अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख किजिए। किस सीमा तक, यह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहा है ?
Point out the main features of Fiscal Responsibility and Budget Management (FRBM) Act. To what extent, it has been successful in achieving the targets ?

15

50