Pune, Mumbai, Sambhajinagar

office@chanakyamandal.org
bg_image

Geography - II Paper

खण्ड ‘A’ / Section A

1.

(a)आपको दिए गए भारत के रेखा मानचित्र पर निम्नलिखित सभी की स्थिती को अंकित किजिए। अपनी क्यू.सी.ए. पुस्तिका में इन स्थानों में से प्रत्येक का भौतिक / वाणिज्यिक / आर्थिक / पारिस्थितीक / पर्यावरणीय / सांस्कृतिक महत्त्व अधिकतम 30 शब्दों में लिखिए :

On the outline map of Indian provided to you, mark the location of all the following. Write in your QCA Booklet the significance of these locations, whether physical / commercial / economic / ecological / environmental / cultural, in no more than 30 words for each entry :

(i)   तरंगमबाड़ी

Tarangambadi

(ii)  माहे

Mahe

(iii)  बोमडिला

Bomdila

(iv)  ढोला सदिया पुल

Dhola Sadiya Bridge

(v)  तलाकावेरी

Talakaveri

(vi)  सतकोसिया

Satkosia

(vii) ढोलावीरा

Dholavira

(viii) सोनमर्ग

Sonamarg

(ix)  मलिकू एटॉल

Maliku Atoll

(x)  गंगासागर

Gangasagar

 

20

 

(b) दिल्ली एन.सी.आर. क्षेत्र में चरम कणिकीय प्रदूषण एक लाइलाज विषय क्यों बना हुआ है ?
Why has extreme particulate pollution remained a festering issue in Delhi NCR region ?

10

 

(c) भारत की भौम्याकृति तथा जलवायु देश की जैव-विविधता की व्याख्या कैसे करती है ?
How do physiography and climate of India explain the biological diversity of the country ?

10

 

(d) मरूस्थलीकरण की प्रक्रिया मृदा जल-शुष्कन तथा मृदा ह्रास को प्रेरित करती है। स्पष्ट किजिए।
The process of desertification leads to soil desiccation and soil loss. Explain.

10

 

50

2.

(a) भारत में दक्षिण-पश्चिमी मानसून प्रणाली की अनिश्चितता को प्रभावित करने वाले कारकों का समालोचनात्मक परिक्षण किजिए।
Critically examine the factors affecting the unpredictability of South-West Monsoon system in India.

20

(b) भारत की प्रायद्विपीय स्थिती गैर-पारम्परिक ऊर्जा संसाधनों के दोहन के लिए अवसर प्रदान करती है। उदाहरणसहीत विवेचना किजिए।
The peninsular location of India provides scope for harnessing non-conventional energy resources. Discuss with examples.

15

(c) भारत के तीव्र विस्तारित नगरीय परिदृश्य में भूजल-संदूषण एक प्रमुख जन-स्वास्थ्य समस्या बनता प्रतित होता है। विवेचना किजिए।
Groundwater contamination in the fast expanding urban landscape of India appears to have become a major public health issue. Discuss.

15

50

3.

(a) भारत में कृषि क्षेत्र में संस्थागत तंत्रों में लाए गए अभिनव परिवर्तनों की विवेचना किजिए। देश की कृषि अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव का मूल्यांकन किजिए।
Discuss the recent changes brought about in institutional frameworks of agriculture in India. Evaluate its impact on the agrarian economy of the country.

20

(b) भारत के उत्तरी-पश्चिमी नदी-बहाव के राज्यों में जल-विभाजन पर होने वाले निरंतर विवाद की विवेचना किजिए।
Discuss the continuing disputes on water sharing between the riparian states of North-West India.

15

(c) भारत की मृदा, संरचना तथा प्रक्रमों का स्पष्ट प्रतिबिम्ब हैं। टिपण्णी किजिए।
Soils of India, are clear reflections of the structure and process. Comment.

15

50

4.

(a) भारत की भूगर्भिक संरचना समृद्ध खनिज संसाधन प्रदान कराती है। उपर्युक्त कथन को भारत के बृहद्‌ खनिज क्षेत्रों से सहसम्बन्धित किजिए।
India is bestowed with rich mineral resources due to its geological structure. Correlate the above statement with large mineral belts of India.

20

(b) भारत के सूखा-प्रवण क्षेत्रों में ‘शुष्क-भूमि’ कृषि के महत्त्व की विवेचना किजिए।
Discuss the importance of ‘Dry-land’ farming in the drought-prone regions of India.

15

(c) हाल के समय में चरम अतिवृष्टी तथा आकस्मिक बाढ की घटनाएँ देश के निचले क्षेत्रों तथा बाढ मैदान में रहने वाले लोगों के लिए विनाशकारी परिणाम प्रस्तुत करती है। विवेचना किजिए।
Incidence of extreme rainfall events and flash floods in recent times have led to devastating consequences for people living in low-lying areas and flood plains of the country. Discuss.

15

50

खण्ड ‘B’ / Section B

5.

 

निम्नलिखित पर लगभग 150 शब्दों (प्रत्येक) में टिप्पणियां लिखिए :
Write notes on the following in about 150 words each :

(a) भारत में स्थानीय वन-जीवी समुदायों पर वन अधिकार अधिनियम, 2006 के प्रभाव की विवेचना किजिए।
Discuss the impact of Forest Rights Act, 2006 on the local forest communities in India.

10

(b) क्या पंचायत राज संस्थान भारत में आधारभूत स्तर पर नियोजन में एक भूमिका निभा सकते हैं ? सदी हाँ तो कैसे, विवेचना किजिए।
Can the Panchayat Raj institutions play a role in grassroot level planning in India ? If yes, discuss low.

10

(c) देश के बाह्य व्यापार में भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नवीन बन्दरगाहों के महत्त्व की विवेचना किजिए।
Discuss the significance of new ports on the Western Coast of India on the external trade of the country.

10

(d) भारत के अनेक राज्यों में प्रतिस्थापन स्तर से नीचे के कुल प्रजनन दर (TFR) में पतन भविष्य में कैसे देश की जनसंख्या संरचना को प्रभावित कर सकता है ?
How would decline in Total Fertility Rate (TFR) below the replacement level, in many states of India affect the future pop;ulation structure of the country ?

10

(e) कालापानी विवाद से भारत-नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर एक नया मोर्चा खुल गया है। स्पष्ट किजिए।
Kalapani dispute has opened a new front on the India-Nepal international border. Explain.

10

50

6.

(a) भारत जैसे बृहद्‌ देशों में प्रदेशों में विकास तथा आय में असमानता क्यों पाई जाती है ? अभिनव ए.डी.पी. योजना इस विषय का निदान किस प्रकार करती है ?
Why do disparities in development and incomes between regions persist in large countries like India ? How does the recent ADP plan address the issues ?

20

(b) भारतीय उपग्रह नेविगेशन प्रणाली में आई.आर.एन.एस.एस.-नाविक योजना की भूमिका का समालोचनात्मक परिक्षण किजिए।
Critically examine the role of IRNSS-NavIC programme on the statellite navigation system of India.

15

(c) भारतीय मलिन बस्तियों में अत्यधिक जनसंख्या संकेन्द्रण की भूमिका का परिक्षण किजिए जो उन्हें कोविड-19 जैसी महामारी के समय अधिक सुभेद्य बनाती है।
Examine the role of high population concentration in Indian slums in making them more vulnerable during pandemic conditions like the COVID-19.

15

50

7.

(a) पश्चिमी भारत के औद्योगिक संकुलों की मुख्य विशेषताओं की विवेचना किजिए। इस क्षेत्र पर एस.ई.जेड. नीति के प्रभाव का परिक्षण किजिए।
Discuss the salient characteristics of industrial complexes of Western India. Examine the impact of SEZ policy on the region.

20

(b) भारत में भाषायी क्षेत्रों तथा राज्यों के उद्‌भव की विवेचना किजिए।
Discuss the emergence of linguistic regions and states in India.

15

(c) देश के प्रमुख नगरों के सीमान्त पर शहरी फैलाव के प्रेरक क्या हैं ? परिवहर परियोजनाओं में नए निवेश ने कैसे शहरी फैलाव को समर्थन प्रदान किया है ?
What are the drivers of urban sprawl around the major cities of the country ? How have new investments in transport projects supported sprawl development ?

15

50

8.

 

(a) भारत में बृहद्‌-कृषि प्रदेशीकरण में कृषि-जलवायू तथा भूमी क्षमता के सूचकांक कैसे सहायक होते हैं ? उपयुक्त मानचित्रसहित स्पष्ट किजिए।
How do agro-climatic and land capability indicators assist in macro-agricultural regionalization of India ? Illustrate with an appropriate map.

20

(b) हिन्द-प्रशान्त परिमण्डल में क्षेत्र के समुद्री व्यापार के संदर्भ में क्वॉड के भू-राजनीतिक महत्त्व की विवेचना किजिए।
Discuss the geopolitical significance of Quad in the Indo-Pacific realm with reference to marine trade in the region.

15

(c) भारत के गरिबों को खाद्य उपलब्ध करानें में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 की भूमिका का मूल्यांकन किजिए।
Evaluate the role of the National Food Security Act, 2013 in providing access of food to the poor in India.

15

50