Why “Chanakya”?
Arya Chanakya: Perhaps the pioneering prime bureaucrat- scholar. The thinker who realized the dangers of foreign invasion. Chanakya Mandal Pariwar has tried to awaken a corrupt exploitative, anti-people and inefficient regime. When the power-drunk corrupt regime refused to wake up, he sacrificed his career, went into wilderness organized and inspired the young generation from the commonest of the common strata of society.
He affected the political revolution which unified India and repulsed the foreign invasion. Having achieved all this he renounced all positions of power and wrote the eternal treatise ‘Artha Shastra’.
PSIR - I Paper
खण्ड ‘A’ / Section A
1.
निम्नलिखित मे से प्रत्येक घर लगभग 150 शब्दों में लिखिए :
Write on the following in about 150 words each :
(a) व्यवस्था उपागम
Systems Approach
10
(b) सांस्कृतिक सापेक्षवाद
Cultural Relativism
10
(c) “स्थायी रूप से क्रांति”
“Revolution in Permanence”
10
(d) शक्ती के आधार
Base of Power
10
(e) लॉक का सामाजिक अनुबंध
Locke’s Social Contract
10
50
2.
(a) वर्तमान में नव-उदारवाद के आधिपत्य को समुदाय, संस्कृति तथा राष्ट्र जैसे कारक कमजोर करते है। विवेचना किजिए।
Factors like community, culture and nation weaken the hegemony of neo-liberatlism today. Discuss.
(b) “सम्पत्ति की समानता शक्ती की समानता का कारण है तथा शक्ती की समानता स्वतंत्रता है।” टिप्पणी किजिए।
“Equality of estates caused equality of power, and equality of power is liberty.” Comment.
15
(c) लोकतंत्र का अभिजन सिद्धांत ‘लोगों के शासन’ के रूप में लोकतंत्र की संभावना को नकारता है। स्पष्ट किजिए।
Elitist theory of democracy denies the possibility of democracy as ‘rule of the people’. Elucidate.
15
50
3.
(a) समकालिन राजनीति में राज्य के उदारवादी सिद्धांत का परीक्षण किजिए।
Examine the liberal theory of state in contemporary politics.
(b) मानवाधिकार जटिल और विवादीत सामाजिक प्रथा है जो व्यक्तियों, समाज और राज्य के बीच संबंधों को सुव्यवस्थित करता है। टिप्पणी किजिए।
Human Rights are complex and contested social practice that organises relations between individuals, society and the State. Comment.
(c) हॉब्स की सर्वाधिकारवादी विचारधारा में व्यक्तीवाद अंतर्निहित है। टिप्पणी किजिए।
Individualism is inherent in Hobbes’ absolutist ideology. Comment.
15
50
4.
(a) डॉ. अम्बेडकर के सामाजिक न्याय की अवधारणा ‘समतावादी न्याय’ की ओर ले जाती है, इसकी तुलना में रॉल्स के ‘निष्पक्षता के रूप में न्याय (जस्टिस ऐज्र फेयरनेस)’ का उद्देश ‘शुद्ध प्रक्रियात्मक न्याय’ है। टिप्पणी किजिए।
Dr. Ambedkar’s idea of social justice leads to ‘egalitarian justice’ as compared to Rawis’ ‘justice as fairness’ which aims at the nation of ‘pure procedural justice’. Comment.
(b) “ग्राम सभा के साथ पंचायतें इस प्रकार संगठित हों की कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रों में विकास के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की पहचार कर सकें।” ग्राम स्वराज के सन्दर्भ में इस कथन का परीक्षण किजिए।
“The Panchayats with Gram Sabhas should be so organised as to identify the resources locally available for the development in agricultural and industrial sectors.” Examine the statement in the context of Gram Swaraj.
15
(c) न्याय के पात्रता सिद्धांत का परीक्षण किजिए।
Examine the entitlement theory of justice.
15
50
खण्ड ‘B’ / Section B
5.
निम्नलिखित मे से प्रत्येक घर लगभग 150 शब्दों में लिखिए :
Write on the following in about 150 words each :
(a) स्वतंत्रता-पूर्व काल में भारत में श्रमिक आन्दोलक का विश्लेषण किजिए।
Analyse the workers’ movement in India in the pre-Independence period.
10
(b) भारतीय संविधान की उद्देशिका अपने में ‘सामाजिक समझौते’ को दर्शाती है। व्याख्या किजिए।
The Preamble of the Indian Constitution reflects itself as a ‘Social contract’. Elucidate.
10
(c) विधान परिषद बिना प्रभावशाली शक्तीयों वाला सदन है। टिप्पणी किजिए।
Legislative Council is a house without any effective powers. Comment.
10
(d) राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग कितनी सशक्त संस्था है ? प्रभावशाली समुदायों में पिछडेपन की बढती माँग के सन्दर्भ में इसकी भूमिका का आकलन किजिए।
How far is the National Commission for Backward Classes on empowered body ? Assess its role in he context of rising demand for backwardness among dominant communities.
10
(e) उत्तर-उदारीकरण काल में उपभोग पद्धतियों और आर्थिक गतिविधियों के प्रति उच्च समर्पण ने भारत में पर्यावरणीय आन्दोलनों को असफलता की ओर प्रशस्त किया है। व्याख्या किजिए।
High concentration of economic activities and consumption patterns in post-liberalisation period has led to the failure of environmental movements in India. Elucidate.
10
50
6.
(a) मतदाताओं का मतदान व्यवहार राजनितिक कारकों की तुलना में सामाजिक एवं आर्थिक कारकों से ज्यादा प्रभावित होता है। स्पष्ट किजिए।
Electroal behavior of voters is governed more by the social and economic factors than the political factors. Explain.
(b) संविधान के आधारभूत ढाँचे के सिद्धांत ने उच्चतम न्यायालय की न्यायिक पुनर्विलोक की शक्ती को विस्तारीत किया है। परीक्षण किजिए।
The Doctrine of Basic Structure of the Constitution has enhanced the power of judicial review of the Supreme Court. Examine.
15
(c) अन्तर-राज्य परिषद् के गठन तथा कार्यों का वर्णन किजिए। यह संस्था कहाँ तक अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल हुई है ?
Discuss the composition and functions of the Inter-State Council. To what extent has this body been successful in achieving its objectives ?
15
50
7.
(a) 73 वे संवैधानिक संशोधन की मुख्य विशेषताओं का परीक्षण किजिए। क्या आप मानते हैं की यह संशोधन समाज के वंचित वर्गो के सशक्तीकरण के उद्देश्य को प्राप्त करने में सहायक होगा ?
Examine the unique features of the 73rd Constitutional Amendment. Do you think this Amendment would contribute in achieving the goal of empowerment of marginalised sections of the society ?
(b) स्पीकर सदन की स्वतंत्रता और गरिमा का प्रतिनिधित्व करता है। परीक्षण किजिए।
The Speaker represents the freedom and dignity of the House. Examine.
15
(c) भारत में कृषि विकास को बढावा देने और मजबूत करने के उद्देश्य से चौदहवें वित्त आयोग के अन्तर्गत नीतिगत पहलों की विवेचना किजिए।
Discuss the policy initiatives of the Fourteenth Finance Commission aimed towards promoting and strengthening agricultural development in India.
15
50
8.
(a) नृजातीयता एक अन्तर्निहित कारण है जिसने भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में समस्याओं के समाधान मं एक बडी चुनौती पेश की है। टिप्पणी किजिए।
Ethnicity is the underlying cause which poses a great challenge in the resolution of the problems in the North-East region of India. Comment.
(b) भारतीय संविधान के निर्माण को ‘सामाजिक क्रांति’ की ओर एक रयास के परिप्रेक्ष्य में वर्णित किया जाता है। टिप्पणी किजिए।
The making of the Indian Constitution is described as an attempt towards ‘Social revolution’. Comment.
15
(c) यह कहना कहाँ तक सही है की क्षेत्रीय दलों ने भारतीय लोकतंत्र तथा संघीय व्यवस्था को मजबूत किया है ? उपयुक्त उदाहरणों के साथ अपने उत्तर की पुष्टी किजिए।
How far is it correct that the regional parties have strengthened Indian democracy and federal system ? Substantiate your answer with sutiable examples.
15
50